उन्नाव : बच्चों को एक ही छत के नीचे इलाज की सुविधा देने के लिए जिला अस्पताल में अर्ली इंटरवेंशन भवन का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन काम की गति सुस्त होने के साथ ही बजट ने इसमें रोड़ा अटका दिया है. इससे तय समय सीमा समाप्त होने के बाद भी भवन निर्माण पूरा नहीं हो सका है.
अर्ली इंटरवेंशन सेंटर के बारे में जानकारी देते डीएम जिला अस्पताल में बच्चों को एक ही छत के नीचे इलाज की सुविधा देने के लिए अर्ली इंटरवेंशन सेंटर भवन का निर्माण दिसंबर तक पूरा करने का समय निर्धारित था. दिसंबर बीतने के बाद भी अभी तक भवन का निर्माण पूरा नहीं हो सका है. भवन निर्माण की लागत एक करोड़ 84 लाख 53 हजार रुपये है. शासन ने एक करोड़ 30 लाख ही कार्यदायी संस्था को दिया है. इससे काम की गति धीमी पड़ी है. सीएमओ कार्यालय के अवर अभियंता का कहना है कि बजट की मांग की गई है. बजट मिलने के बाद ही काम पूरा होगा.
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चिकित्सकों की टीम स्कूलों का भ्रमण कर बीमार बच्चों का चिह्नाकन करती है. अति गंभीर बीमारियों से पीड़ित बच्चों को उपचार के लिए हर शनिवार को जिला अस्पताल लाया जाता है. यहां बच्चों को अलग-अलग डॉक्टरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं. गंभीर बीमार बच्चों को एक ही छत के नीचे सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों से उपचार सुविधा दिलाने के लिए अर्ली इंटरवेंशन सेंटर खोलने को मंजूरी दी गई थी.
सेंटर का निर्माण दिसंबर 2018 तक पूरा होना था. वहीं मीडिया से बात करते हुए डीएम देवेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि यह बिल्डिंग मार्च तक चालू हो जाएगी और यह बहुत ही अच्छी बिल्डिंग बनी है. इसकी कई बार हमने जांच की है.