उन्नाव: जिले के बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए बिगुल बज चुका है. 3 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए 9 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक नामांकन हो रहे हैं. मंगलवार को बसपा प्रत्याशी महेश पाल ने दो सेटों में नामांकन दाखिल किया. इस दौरान प्रत्याशी समर्थकों ने आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाईं. कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी हुई. वहीं कोविड 19 के नियमों और सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाई गईं.
बसपा प्रत्याशी महेश पाल समर्थकों के साथ नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुंचे. बसपा प्रत्याशी ने दो सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किया. उप जिल निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में नामांकन पत्र भरा गया. इस दौरान कोविड 19 और आदर्श आचार संहिता के तहत प्रत्याशी के साथ चार प्रस्तावकों को एंट्री दी गई.