उन्नाव:उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित रघुनाथ खेड़ा गांव में स्थित कृष्णा ब्रिक फील्ड पर काम करने वाले नशे में धुत मजदूर पति ने किसी बात को लेकर पत्नी की जमकर पिटाई कर दी जिससे देर रात पत्नी की मौत हो गयी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
नशे में धुत पति ने पीट पीटकर की पत्नी की हत्या - drunken husband killed his wife in unnao
उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक नशे में धुत मजदूर पति ने अपनी पत्नी की पीट पीट कर हत्या कर दी. पति रघुनाथ खेड़ा गांव में स्थित कृष्णा ब्रिक फील्ड पर काम करता था.
नशे में पति ने की पत्नी की हत्या
चौकी मगरवारा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रघुनाथ खेड़ा के पास स्थित कृष्णा ब्रिक फील्ड के मालिक सुनील शुक्ला पुत्र स्वर्गीय राजनारायण शुक्ला द्वारा सूचना दी गई कि मेरे भट्टे पर कार्य करने वाले लेबरों में से एक लेबर मनोज कुमार पुत्र प्रमोद मांझी निवासी जनपद गया, बिहार ने कल रात में शराब के नशे में अपनी पत्नी को मारा और पीटा. जिससे उसकी पत्नी कस्तूरबा देवी उर्फ खुशबू पुत्री सुरेश निवासी गया, बिहार जिसकी उम्र 25 थी उसकी मृत्यु हो गई है.
सूचना पर मौके पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार पंचायत नामा की कारवाई की और आरोपी मनोज को हिरासत में लेकर आवश्यक पूछताछ कर रही है.