उन्नाव:उन्नाव पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. देर रात मियागंज चकलवंशी मार्ग स्थित शाहाबाद गांव मोड के पास वाहन चेकिंग के दौरान शातिर चोर को पकड़े जाने का दावा किया है. धरपकड़ के दौरान बाइक पर सवार एक अन्य चोर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. उधर, पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से आरोपी की निशानदेही पर सवा छह लाख रुपये की चरस, 8 मोबाइल, तमंचा और हजारों रुपये के चोरी के जेवरात बरामद किये हैं. वहीं, सूत्रों की माने तो युवक इस चरस को नवयुवकों को नशेड़ी बनाने में प्रयोग करता था.
उन्नाव की पुलिस लाइन सभागार (Police Line Auditorium) में एएसपी शशि शेखर सिंह (ASP Shashi Shekhar Singh) ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रात बाइक सवार दो युवक आसीवन थाना क्षेत्र के भगवानदीनखेड़ा गांव से मियागंज की तरफ जा रहे थे. वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्धों की आशंका होने पर फोर्स ने बाइक पर सवार इसी थाना क्षेत्र के भगवानदीनखेड़ा मजरा शाहाबाद गांव के रहने वाले संदीप सिंह और हसनगंज थाना क्षेत्र के सलामपुर गांव निवासी अंशू उर्फ शिल्पा को रोक लिया.
पूछताछ के दौरान मौजूद झोले की तलाशी में चोरी का माल बरामद हुआ. तभी कोहरे का फायदा उठाते हुए आरोपी अंशू उर्फ शिल्पा पुलिस को चकमा देकर भाग खड़ा हुआ.