उन्नाव: डीआरएम लखनऊ मंडल ने बुधवार को उन्नाव जंक्शन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीआरएम ने स्टेशन के कंट्रोल रूम का बारीकी से निरीक्षण किया और रेल यात्री शिकायत पुस्तिका को भी देखा. वहीं रेल टिकट बुकिंग केंद्र के निरीक्षण के दौरान यात्री सुविधाओं में कमियां मिलने पर अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी. जिसके बाद से जिम्मेदार अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने कहा कि, अभी कुछ दिनों तक लखनऊ-कानपुर रेल मार्ग पर पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं होगा.
डीआरएम ने उन्नाव जंक्शन का किया निरीक्षण, खामियों पर मांगी रिपोर्ट
डीआरएम लखनऊ मंडल सतीश त्रिपाठी ने बुधवार को उन्नाव जंक्शन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान यात्री सुविधाओं में खामियां मिलने पर उन्होंने अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की. जिसके बाद से जिम्मेदार अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
लखनऊ-कानपुर रेल रूट पर साल 2021 में सेमी हाई स्पीड ट्रेनों का संचालन शुरू करने लेकर रेलवे ट्रैक मेंटिनेस में जुटा है. इस रूट पर अधिकांश स्थानों पर जर्जर रेल पटरी और स्लीपरों को बदल दिया गया है. इसके अलावा सिग्नल सिस्टम को भी कंप्यूटरीकृत किया जा रहा है. बुधवार को डीआरएम लखनऊ सतीश त्रिपाठी ने इंजीनियरों की टीम के साथ लखनऊ-कानपुर रेलमार्ग पर उन्नाव जंक्शन तक मेंटिनेंस कार्य का जायजा लिया.
डीआरएम ने अपने सैलून से अमौसी, कुशुंभी, जैतिपुर, अजगैन रेलवे स्टेशन के बीच के रेल ट्रैक को बारीकी से चेक किया. इसके बाद वह करीब 10.30 बजे उन्नाव जंक्शन पहुंचे. डीआरएम ने उन्नाव जंक्शन पर बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर अधिकारियों से सवाल जवाब भी किए. इसके अलावा प्लेटफॉर्म और रेलवे बुकिंग केंद्र का निरीक्षण किया. इसके साथ ही रेल टिकट बुकिंग केंद्र के निरीक्षण के दौरान यात्री सुविधाओं में खामियां मिलने पर अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी. डीआरएम ने दो टूक कहा कि यात्री सुविधाओं में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अपने इस दौरे के दौरान डीआरएम लखनऊ मंडलीय अधिकारियों के साथ बीघापुर, डलमऊ होते हुए रायबरेली तक जाएंगे. वहीं, पैसेंजर ट्रेनों के संचालन के सवाल पर डीआरएम ने कहा कि, कोविड-19 के चलते अभी पैसेंजर ट्रेनों का संचालन बंद है, इसे दोबारा शुरू करने के लिए कोई भी दिशा निर्देश नहीं मिले हैं.