उन्नावः उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र से गुजरे लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर गुरुवार को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर से जा टकराया. टक्कर तेज होने के चलते ट्रक में आग लग गई. इस हादसे में ट्रक में मौजूद खलासी और ड्राइवर की जलकर मौत हो गई. वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बेहटा मुजावर थाना की पुलिस ने दोनों शव को ट्रक से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं, गाड़ी को एक्सप्रेस वे से हटा दिया है.
Road accident in Unnao: डिवाइडर से टकराए ट्रक में आग लगने से ड्राइवर और खलासी की जलकर मौत - उन्नाव की न्यूज
उन्नाव में डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक में आग लग गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. चलिए जानते हैं इसके बारे में.
बता दें कि गुरुवार को उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र से गुजरे लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर एक ट्रक खली लेकर मुरैना से गोरखपुर जा रहा था. ट्रक की गति तेज होने के चलते ट्रक अनियंत्रित होकर बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित गोरिया कला अंडरपास के पास डिवाइडर से टकरा गया. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक में आग लग गई. इससे ट्रक में मौजूद चालक जसवीर सिंह (32) पुत्र पान सिंह व खलासी चचेरा भाई हरवीर सिंह (50) निवासी बाघ राजपुरा केजरा आगरा मौजूद थे, जो गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची बेहटा मुजावर थाने की पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया. वहीं, दोनों घायलों को ट्रक से निकालकर औरास सीएचसी भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
बेहटा मुजावर थाना प्रभारी ने बताया कि 12 जनवरी को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर किलोमीटर संख्या 255 पर ट्रक मुरैना से गोरखपुर के लिए खली लेकर जा रहा था. एक्सप्रेस वे के डिवाइडर में टकराने से ट्रक में आग लग गई. दमकल से आग बुझवाई गई. ट्रक में चालक जसवीर सिंह (32) पुत्र पान सिंह व चचेरा भाई हरवीर सिंह (50) निवासी बाघ राजपुरा केजरा आगरा मौजूद थे, जो गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उनको एंबुलेंस से सीएचसी औरास उपचार के लिए भेजा गया था. वहां पर दोनों की मृत्यु हो गई. ट्रक मालिक व मृतकों के परिजनो को सूचना दे दी गई है. शव को मार्चरी हाउस उन्नाव भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः crack wall in baghpat: अलीगढ़ के बाद अब बागपत में दरकीं दीवारें, दहशत में लोग