उन्नाव: माखी दुष्कर्म केस में पीड़िता के पिता का मेडिकल करने वाले डॉ. प्रशांत उपाध्याय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि डॉ. प्रशांत उपाध्याय को सीने में दर्द की शिकायत के बाद जिला अस्पताल ले जाया गया, यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सीबीआई रिपोर्ट के बाद डॉक्टर को किया गया था सस्पेंड
डॉ. प्रशांत उपाध्याय वर्तमान में जिला फतेहपुर में तैनात थे. इसके पहले माखी दुष्कर्म केस के समय वह उन्नाव में कार्यरत थे. माखी दुष्कर्म केस में पीड़िता के पिता का इमरजेंसी में इलाज डॉक्टर प्रशांत ने ही किया था. पीड़िता के पिता की मौत हो गई थी. जिसके बाद डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा था. सीबीआई की जांच रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया गया था.