उन्नाव: बुधवार को सीएचसी और पीएचसी के प्रभारियों ने सीएमओ ऑफिस पहुंचकर सामूहिक रूप से अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने इससे सम्बन्धित पत्र डिप्टी सीएमओ तनमय कक्कड़ को सौंपा. इस दौरान प्रभारियों ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के ऊपर गंभीर आरोप लगाए.
ये भी पढ़ें:प्रशासन की पोल खोलतीं लाशें, दफन करने के लिए नहीं बची जगह
'वार्ता करके सभी समस्याओं को किया जाएगा दूर'
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि सीएचसी और पीएचसी प्रभारियों से वार्ता चल रही है. सीएमओ साहब ने वार्ता की है. अन्य जो हमारे एसीएमओ हैं, उन्होंने भी वार्ता की है. शीघ्र ही समस्या का समाधान कर लिया जाएगा. वे सब हमारी टीम के लोग हैं. वार्ता करके उनकी समस्याओं का निराकरण करा दिया जाएगा.