उन्नाव: प्रदेश सरकार जहां बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए लगातार प्रयास कर रही है. वहीं, जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था सरकार की मंशा पर पलीता लगाती नजर आ रही है. दरअसल उमा शंकर दीक्षित जिला अस्पताल में बिजली कट जाने पर जनरेटर की व्यवस्था होने के बाबजूद नहीं चलाया जाता है. इसके चलते डॉक्टर, मरीज और कर्मचारी परेशानियों का सामना करने को मजबूर हैं.
इमरजेंसी में बिजली कट जाने के बाद जहां डॉक्टर मरीजों का इलाज अंधेरे में करते हैं. वहीं, अस्पताल के कर्मचारी भी मोबाइल टॉर्च की रोशनी से काम चलाते हैं. बता दें कि जिला अस्पताल में जनरेटर की व्यवस्था की गई है, लेकिन अस्पताल में मौजूद जनरेटर की व्यवस्था के बावजूद जनरेटर को नहीं चलाया जाता है.