उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव : आज तक नहीं खुला स्वास्थ्य केंद्र का ताला, विधानसभा अध्यक्ष ने किया लोकार्पण - उन्नाव समाचार

उन्नाव के माखी ग्राम सभा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण हुए डेढ़ महीने बीत चुके है, लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का ताला अब तक नहीं खुला है. यहां पर ना तो कोई डॉक्टर आता है और ना ही कोई कर्मचारी. इस स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने किया था.

लोकार्पण हुए डेढ़ महीने बाद भी स्वास्थ्य केंद्र में ताला लगा है.

By

Published : Sep 29, 2019, 5:21 AM IST

उन्नाव : जिले के माखी ग्राम सभा में लगभग सवा पांच करोड़ की कीमत से एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया है. इसका लोकार्पण विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के हाथों हुआ है, लेकिन लोकार्पण के लगभग डेढ़ महीने बीत जाने के बाद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का ताला अब तक नहीं खुला है.

लोकार्पण हुए डेढ़ महीने बाद भी स्वास्थ्य केंद्र में ताला लगा है.

स्वास्थ्य केंद्र में न तो कोई डॉक्टर आता है और न ही कोई कर्मचारी. ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि जो लोकार्पण विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा कराया गया क्या वह आधा अधूरा था? या जल्दबाजी में वाहवाही लूटने के चक्कर में आधी अधूरी तैयारियों के बीच ही उन्नाव जिला प्रशासन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण करा दिया.

ग्रामीणों ने बताया कि इलाज की बात तो दूर अभी इसका उद्घाटन ही नहीं हुआ है, जबकि इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन डेढ़ महीने पहले विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के द्वारा किया गया था. ग्रामीणों का कहना है कि अस्पताल में ना ही कोई डॉक्टर आता है ना ही कोई कर्मचारी.

अस्पताल में डॉक्टर और कर्मचारी नहीं आते हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हमेशा ताला लगा रहता है. गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सही तरीके से कार्य करने लगे तो हम लोगों को उन्नाव कानपुर और लखनऊ के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.

रामगुलाम, ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details