उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिलाधिकारी ने उन्नाव जिला जेल का किया औचक निरीक्षण - जिलाधिकारी

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में शुक्रवार को जिलाधिकारी और एसपी ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने जिला जेल में सब कुछ ठीक पाया. वहीं जिला जेल में स्वच्छता को लेकर संतोषजनक स्थिति बताई.

etv bharat
उन्नाव में जिलाधिकारी ने जिला जेल का निरीक्षण किया

By

Published : Feb 29, 2020, 8:50 AM IST

उन्नाव:शुक्रवार को जिला जेल में जिला प्रशासन ने औचक निरीक्षण किया. जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और एसपी विक्रांत वीर देर शाम औचक निरीक्षण के लिए जिला जेल पहुंचे. पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे डीएम, एसपी ने महिला, पुरुष, किशोर बैरकों का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने जिला जेल में सबकुछ ठीक पाया. डीएम ने जेल अधीक्षक को सजग रहने के निर्देश दिए गए हैं.

उन्नाव में जिलाधिकारी ने जिला जेल का निरीक्षण किया
उन्नाव जिले की जिला कारागार में शुक्रवार देर शाम जिला प्रशासन ने जेल का औचक निरीक्षण किया.

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार-एसपी विक्रान्तवीर ने फोर्स (महिला-पुरुष सिपाहियों) के साथ जिला जेल का औचक निरीक्षण किया.

डीएम-एसपी ने बैरकों का निरीक्षण किया.

पाठशाला देखी, अस्पताल, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम देखा. किसी प्रकार की कोई अनियमितता नहीं मिली है कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली है. जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया है कि वह सजग रहें. किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक चीज जेल परिसर के अंदर नहीं आनी चाहिए. वहीं डीएम ने स्वच्छता को लेकर स्थिति संतोषजनक बताई है.
रविन्द्र कुमार, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details