उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: बेसहारों को खाना देने के लिए खोला गया कम्युनिटी किचन - unnao news

उन्नाव जिले में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने गंगाघाट पालिका क्षेत्र में कम्युनिटी किचन का शुभारंभ किया. जिलाधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन के मद्देनजर इस किचन का शुभारंभ किया गया है, जो लोगों को खाना मुहैया कराएगा.

बेसहारों को खाना देने के लिए खोला गया कम्युनिटी किचन
बेसहारों को खाना देने के लिए खोला गया कम्युनिटी किचन

By

Published : Mar 31, 2020, 9:46 AM IST

उन्नाव: जिलाधिकारी ने गंगाघाट नट पालिका क्षेत्र में कम्युनिटी किचन का शुभारंभ किया. इस दौरान जिले के एसपी विक्रान्तवीर भी उनके साथ मौजूद रहे. वहीं डीएम ने दिहाड़ी मजदूरों और बेसहारा लोगों को लंच पैकेट भी बांटे. जिलाधिकारी ने लोगों से घरों में रहने की अपील भी की. कम्युनिटी किचन का उद्देश्य लोगों के घरों तक सीधे खाना पहुंचाना है. वहीं इसके माध्यम से जरूरतमंद लोगों को राशन भी दिया जाएगा.

जिलाधिकारी ने बताया कि इस किचन के 2 उद्देश्य हैं. कहा कि अगर किसी व्यक्ति के पास राशन नहीं है तो इसके जरिए उन्हें राशन पहुंचाया जाएगा. वहीं बना बनाया खाना भी मिल जाएगा. किचन में स्वछता का विशेष ध्यान रखा गया है. मीडिया से बात करते हुए कहा कि हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details