उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर देवेंद्र कुमार पांडे ने जन जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी - womens day in unnao

जिला अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. रैली के बाद हस्ताक्षर अभियान में अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.

उन्नाव में जन जागरूकता रैली को दिखाई गई हरी झंडी

By

Published : Mar 8, 2019, 11:55 PM IST

उन्नाव: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उन्नाव में जिला अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत जन जागरूकता रैली का आयोजन किया. उन्होंने जन जागरूकता को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं इस कार्यक्रम के बाद रैली निकालकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया. इस रैली में जिले के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जनपद के जिला अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत सुपोषित जननी विकसित धारिणी पखवाड़ा जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. यह आयोजन स्वास्थ समिति के द्वारा किया गया. यह कार्यक्रम वर्ल्ड विजन इंडिया एडीपी उन्नाव जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से आयोजित किया गया.

उन्नाव में जन जागरूकता रैली को दिखाई गई हरी झंडी

यह पखवाड़ा 8 मार्च से 22 मार्च तक मनाया जाएगा. इस दौरान गर्भावस्था सहायता योजना पंजीकरण आवेदन पत्र गर्भवती महिलाओं से भरवाया जाएगा. इस सुविधा का लाभ निकटतम स्वास्थ्य केंद्र व आंगनबाड़ी केंद्र से लिया जा सकता है. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जनपद के विभिन्न इलाकों में भी यह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details