उन्नाव: पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्नाव रेप पीड़िता के आखिरी बयानों के आधार पर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. वहीं अब पूरे मामले की जांच एडिश्नल एसपी के नेतृत्व में एसआईटी की टीम कर रही है. डीएम देवेंद्र कुमार पांडेय ने पूरी घटना को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने बताया कि पूरे मामले पर सरकार संवेदनशील है.
उन्नाव रेप पीड़िता के परिजनों को मिलेगी हर संभव मदद: डीएम देवेंद्र
उन्नाव रेप पीड़िता के पिता को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 25 लाख रुपए का चेक दे दिया गया है. डीएम का कहना है कि पीड़िता के पिता और भाई के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास के लिए रिकमेंडेशन भेज दिया गया है. शीघ्र ही पीड़िता के पिता और भाई को आवास मिल जाएगा.
पीड़िता के पिता को 25 लाख रुपए का चेक दिया गया
डीएम देवेंद्र ने बताया कि तत्काल मुख्यमंत्री सहायता कोष से 25 लाख रुपए का चेक पीड़िता के पिता को हैंड ओवर करा दिया गया है. चेक पिता और माता के नाम जॉइंट रूप से है. डीएम ने बताया कि पीड़िता का परिवार गरीब है और कच्चे मकान में रहता है. पीड़िता के पिता और भाई के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास के लिए रिकमेंडेशन भेज दी गई है. शीघ्र ही पीड़िता के परिजन को आवास मिल जाएगा.
शासन की तरफ से दी जाएगी नौकरी
शासन की तरफ से नौकरी के लिए किए गए दावे को लेकर डीएम का कहना है कि आज हमने एसडीएम को नौकरी के लिए अभिलेख प्राप्त करने के लिए भेजा है. उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ परिजनों की सहमति प्राप्त करनी है कि परिवार में किस व्यक्ति को सेवा में आना है. डीएम ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार और शासन इस बात के लिए कटिबद्ध है, जो इस तरह का पीड़ित है उसको हर संभव मदद दी जाए.