उन्नाव:जिले के विकास भवन में कोविड-19 को लेकर गठित की गई टीम-11 की समीक्षा बैठक डीएम रविंंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई. जिसमें डीएम ने टीम-11 के सदस्यों को दी गई जिम्मेदारियो की समीक्षा की और सभी को अपना काम जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही डीएम ने काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी. डीएम ने कहा कि, कोरोना संक्रमण काल मे किसी भी प्रकार की गलती माफ नहीं की जाएगी.
सीएमओ से ली जानकारी
डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जनपद में अब तक कितने सैम्पलों की जांच कराई गई और वर्तमान में कितने सैम्पल की रिपोर्ट आनी बाकी है इसके बारे में जानकारी ली. साथ ही डीएम ने प्रवासी श्रमिकों की सूची को सम्बन्धित क्षेत्र की सीएचसी और पीएचसी पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. डीएम ने कहा कि जो चिकित्सालय एल-1 चिन्हित किए गए हैं, वहां पर वेन्टीलेटर सहित सभी चिकित्सा सुविधाओं की पुनः चेंकिग कराई जाए.