उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: कोविड-19 टीम-11 के साथ डीएम ने की समीक्षा बैठक

यूपी के उन्नाव जिले के डीएम ने कोविड-19 को लेकर गठित की गई टीम-11 के सदस्यों के काम को लेकर समीक्षा बैठक की. साथ ही सभी को अपना काम जल्द और सही तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए. वहीं डीएम ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी.

dm review meeting
डीएम समीक्षा बैठक

By

Published : May 15, 2020, 11:01 PM IST

उन्नाव:जिले के विकास भवन में कोविड-19 को लेकर गठित की गई टीम-11 की समीक्षा बैठक डीएम रविंंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई. जिसमें डीएम ने टीम-11 के सदस्यों को दी गई जिम्मेदारियो की समीक्षा की और सभी को अपना काम जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही डीएम ने काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी. डीएम ने कहा कि, कोरोना संक्रमण काल मे किसी भी प्रकार की गलती माफ नहीं की जाएगी.


सीएमओ से ली जानकारी
डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जनपद में अब तक कितने सैम्पलों की जांच कराई गई और वर्तमान में कितने सैम्पल की रिपोर्ट आनी बाकी है इसके बारे में जानकारी ली. साथ ही डीएम ने प्रवासी श्रमिकों की सूची को सम्बन्धित क्षेत्र की सीएचसी और पीएचसी पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. डीएम ने कहा कि जो चिकित्सालय एल-1 चिन्हित किए गए हैं, वहां पर वेन्टीलेटर सहित सभी चिकित्सा सुविधाओं की पुनः चेंकिग कराई जाए.

अपर मुख्य अधिकारी को निर्देश
डीएम ने शेल्टर होम में बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों के सम्बन्ध में डेटा फीडिंग का कार्य देख रहे अपर मुख्य अधिकारी वीके सिंह को निर्देश दिए कि डेटा फीडिगं का कार्य जो सिस्टम में हो वही सूचना दी जाए. जो कम्प्यूटर ऑपरेटर डाटा फीडिंग का कार्य कर रहा है. उसका पद, नाम एवं अन्य विवरण होना आवश्यक है. ताकि निःशुल्क अनाज वितरण की सूचना स्पष्ट रहें. फीडिंग पर लाल निशान लगा कर अपर जिलाधिकारी को प्रेषित की जाए.

किसानों को लाभ दिलाने का प्रयास
वहीं, डीएम ने कृषि से जुडे प्रकरण के मामले में निर्देश दिए कि किसानों को उनकी उपज का अधिक से अधिक लाभ दिलाए जाने का प्रयास किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details