उन्नावःलॉकडाउन में डीएम रवींन्द्र कुमार गरीब परिवार की हर संभव मदद के अधिकारियों को निर्देश देने के साथ ही कंट्रोल रूम में आने वाली सूचनाओं की खुद समीक्षा कर रहे हैं. कंट्रोल रूम के शिकायत रजिस्टर में शुक्लागंज की एक बुजुर्ग महिला की गरीबी के चलते घर में राशन न होने की शिकायत दर्ज देखी.
उन्नावः जिलाधिकारी ने रजिस्टर में दर्ज देखी शिकायत, पहुंचे बुजुर्ग महिला के घर
उन्नाव जिले के डीएम कंट्रोल रुम में आने वाली शिकायतों की खुद समीक्षा कर रहे हैं. रविवार को समीक्षा के दौरान एक शिकायत पर डीएम कुछ ऐसा किया जो वाकई दिल को छूने वाला है.
डीएम इसका पता लगाने के बाद सीधे शुक्लागंज के मोहल्ले रामनगर में रहने वाली महिला के घर जा पहुंचे. कपड़ों की सिलाई कर परिवार का पालन पोषण करने वाली महिला को जब पता चला कि डीएम उनसे मिलने आये हैं, तो वह कुछ समय के लिये अवाक् रह गई. डीएम ने महिला का हाल चाल पूछने के बाद जरूरत के सामान से भरा बॉक्स दिया.
जिलाधिकारी ने महिला से आगे भी मदद का आश्वासन दिया. घर की जरूरत के सामान पाकर महिला की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. महिला डीएम का धन्यवाद देते और तारीफ करते थक नहीं रही. डीएम ने कहा कि लॉकडाउन में किसी भी परिवार को राशन की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी. प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट है.