उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: डीएम ने किया काढ़ा सेंटर का उद्घाटन, बोले- चाय की जगह पिएं काढ़ा - उन्नाव समाचार

कोरोना वायरस महामारी का खतरा दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है. जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी औषधि विभाग, उन्नाव द्वारा संचालित 'उन्नाव का काढ़ा' सेंटर का उद्घाटन कलेक्ट्रेट परिसर में किया.

unnao
डीएम ने किया काढ़ा सेंटर का उद्घाटन.

By

Published : Jul 20, 2020, 4:49 PM IST

Updated : Jul 20, 2020, 4:59 PM IST

उन्नाव: कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में लगातार वृद्धि हो रही है. जिले में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के प्रकोप के दृष्टिगत जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी औषधि विभाग, उन्नाव द्वारा संचालित 'उन्नाव का काढ़ा' सेंटर का उद्घाटन कलेक्ट्रेट परिसर में किया.

जिलाधिकारी ने बताया कि आयुष मंत्रालय की गाइडलाइन के मुताबिक काढ़ा तैयार कराया गया है, जो कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने में काफी मददगार साबित होगा. कोरोना जैसी घातक बीमारी में काढ़ा काफी लाभदायक सिद्ध होगा. उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि चाय के स्थान पर काढ़ा का प्रयोग किया जाए तथा चाय विक्रेताओं से कहा गया है कि चाय के स्थान पर काढ़ा की बिक्री की जाए.

मास्क का करें प्रयोग
जिलाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार यह काढ़ा आसानी से तैयार किया जा सकता है. तुलसी, दालचीनी, सोंठ तथा कालीमिर्च का सम्मिश्रण कर काढ़ा घर में ही तैयार किया जा सकता है. जिलाधिकारी ने आम जनमानस से अपील की है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क का प्रयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. समय-समय पर साबुन से हाथ धोएं. यदि कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दें तो सम्बन्धित चिकित्सालयों में जाकर सैम्पलिंग अवश्य कराएं.

औषधियों का किया जा रहा वितरण
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं युनानी अधिकारी कप्तान सिंह ने बताया कि राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी औषधि विभाग उन्नाव द्वारा संचालित 'उन्नाव का काढ़ा' का वितरण जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन में कराए जाने की योजना बनाई गई है. इसके माध्यम से कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को कम किया जा सके. क्वारंटाइन सेन्टरों एवं एल-1 अस्पतालों जैसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिछिया /औरास, सरस्वती मेडिकल कॉलेज आदि स्थानों पर सनसमन वटी, हरितिकी रसायन, अणुतेल आदि रोग प्रतिरोधक आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण कराया जा रहा है.

Last Updated : Jul 20, 2020, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details