उन्नाव:जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. इसी के मद्देनजर रविवार को डीएम रवींद्र कुमार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में कोविड हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया. इस दौरान कई लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग से जांच की गई.
जानकारी देते डीएम रवींद्र कुमार
डीएम रवींद्र कुमार ने बताया कि कोविड हेल्प डेस्क बनाए जाने के उद्देश्य से जनपद के जिला, तहसील, ब्लाॅक और अन्य कार्यालयों में हेल्प डेस्क बनाया जाएगा. कार्यालय के मुख्य द्वार पर एक पोस्टर लगाकर एक कर्मचारी या होमगार्ड बैठेगा. वह कर्मचारी सभी आने वाले आगन्तुकों का नाम, पता और मोबाइल नंबर नोट करेगा. सैनिटाइजर के साथ-साथ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की तरफ से निर्मित मास्क भी रखा जायेगा.
उन्होंने कहा कि इच्छुक व्यक्ति 5 रुपये प्रति मास्क क्रय कर सकता है. साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग के लिए थर्मामीटर और पल्स ऑक्सीमीटर भी रखा जाएगा. कार्यालयों में ध्वनि विस्तारक यंत्र भी लगाया जाएगा. कोरोना के संक्रमण को रोकने के उपाय बताए जाएंगे. उन्होंने बताया कि कोविड हेल्प डेस्क से आमजन को एक दूसरे के संक्रमण से बचाने का प्रयास है. सभी को कोरोना वायरस के तहत जारी किए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा.