उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: डीएम रवींद्र कुमार ने कोविड-19 हेल्प डेस्क का किया उद्घाटन - कोविड हेल्प डेस्क

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी के मद्देनजर उन्नाव में डीएम ने कोरोना संक्रमण रोकने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट परिसर में कोविड हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया. उद्घाटन के दौरान कई लोग उपस्थित रहे.

unnao dm inaugurated covid 19 help desk
कोविड हेल्थ डेस्क का उद्घाटन

By

Published : Jun 22, 2020, 7:45 PM IST

उन्नाव:जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. इसी के मद्देनजर रविवार को डीएम रवींद्र कुमार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में कोविड हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया. इस दौरान कई लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग से जांच की गई.

जानकारी देते डीएम रवींद्र कुमार
डीएम रवींद्र कुमार ने बताया कि कोविड हेल्प डेस्क बनाए जाने के उद्देश्य से जनपद के जिला, तहसील, ब्लाॅक और अन्य कार्यालयों में हेल्प डेस्क बनाया जाएगा. कार्यालय के मुख्य द्वार पर एक पोस्टर लगाकर एक कर्मचारी या होमगार्ड बैठेगा. वह कर्मचारी सभी आने वाले आगन्तुकों का नाम, पता और मोबाइल नंबर नोट करेगा. सैनिटाइजर के साथ-साथ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की तरफ से निर्मित मास्क भी रखा जायेगा.

उन्होंने कहा कि इच्छुक व्यक्ति 5 रुपये प्रति मास्क क्रय कर सकता है. साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग के लिए थर्मामीटर और पल्स ऑक्सीमीटर भी रखा जाएगा. कार्यालयों में ध्वनि विस्तारक यंत्र भी लगाया जाएगा. कोरोना के संक्रमण को रोकने के उपाय बताए जाएंगे. उन्होंने बताया कि कोविड हेल्प डेस्क से आमजन को एक दूसरे के संक्रमण से बचाने का प्रयास है. सभी को कोरोना वायरस के तहत जारी किए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा.


डीएम ने लोगों से अपील की है कि सभी सोशल डिस्टेंसिंग के तहत दो गज की दूरी का पालन करें. फेस कवर/मास्क लगाएं, सैनिटाइजर/ साबुन से हाथ धोएं और आरोग्य सेतु ऐप और आयुष सुरक्षा कवच ऐप का प्रयोग जरूर करें.

कोविड हेल्प डेस्क के उद्घाटन के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक राकेश गुप्ता, नगर मजिस्ट्रेट चंदन पटेल उपस्थित रहे. हेल्प डेस्क पर तैनात होमगार्ड दुर्गा प्रसाद मिश्रा, सुमित कुमार ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों की जांच कराने जाने में सहयोग दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details