उन्नाव: गुरुवार को जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने अधिकारियों संग बैठक की. इस बैठक के दौरान डीएम ने अधिकारियों को आम जनमानस तथा जानवरों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिए.
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी/अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी की व्यवस्था आम जन के लिये स्थायी रूप से की जाए. जानवरों के लिये पोखरों एवं तालाबों में पानी भरवाया जाए, ताकि पीने के पानी की समस्या न उत्पन्न हो.
बैठक के दौरान जिलाधिकारी नें विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विद्युत व्यवस्था सही रखी जाए, ताकि नलकूपों के माध्यम से पानी की व्यवस्था होती रहे. उन्होंने कहा कि गर्मी के समय में पानी की समस्या अधिक रहती है, इससे निजात पाने के लिए जल निगम द्वारा हैण्ड पम्प की व्यवस्था कराई जाएगी.
डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश कुमार प्रजापति को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द इस काम को कराया जाये. इस बैठक में पुलिस अधीक्षक विक्रान्तवीर, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश प्रजापति , अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.