उन्नाव:डीएम रवीन्द्र कुमार ने कलेक्ट्रेट के कन्ट्रोलरूम एवं जनपद स्तरीय अभिलेखागार का आकस्मिक निरीक्षण किया. डीएम ने पन्नालाल हाॅल में एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेण्टर का आकस्मिक रूप से निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना संबंधी कोई भी कॉल आये तो उसे गंभीरता से ले. उन्होंने आदेशित करते हुए कहा कि निर्धारित समय पर कन्ट्रोलरूम में उपस्थित होकर डियूटी का कार्य जिम्मेदारी से निभाएं. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी.
डीएम ने बताया कि कोरोना का दोबारा असर दिखाई दे रहा है. इस कारम इसमें किसी तरह की हिलाहवाली न की जाए. उन्होंने पन्नालाल हाॅल में फर्निचर व विद्युत उपकरणों को व्यवस्थित तरीके से करने के आदेश दिए.
अव्यवस्था देख डीएम का पारा चढ़ा
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान राजकीय अभिलेखागार में रखें अभिलेखों को व्यवस्थित ढंग से न रखे पाए जाने पर आरआरके सतीश शुक्ला पर नाराजगी जताई और कहा कि अभिलेखागार में किसी भी प्रकार की फाइलों आदि का रख-रखाव एंव व्यवस्थित तरीके से रखा जाए. उन्होंने कहा कि अभिलेखागार में इस तरह की अव्यवस्था होना कार्यों के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता का परिचय है.