उन्नाव:जनपद में डीएम रविंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय ने शहर का भ्रमण कर लॉकडाउन और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने बैरियर और अन्य ड्यूटी प्वाइंट को देखा. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक उपकरणों के साथ सतर्क और सुरक्षित रहते हुए लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने के लिये निर्देश दिए.
उन्नाव में DM और SP ने लिया लॉकडाउन का जायजा - dm ravindra kumar
यूपी के उन्नाव में डीएम और पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय ने शहर का दौरा कर लॉकडाउन और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. डीएम ने कोविड-19 एवं संचारी रोग नियंत्रण के लिये किये जा रहे कार्यों का नगर पालिका परिषद गंगाघाट में औचक निरीक्षण किया.
डीएम ने कोविड-19 एवं संचारी रोग नियंत्रण के लिये किये जा रहे कार्यों का नगर पालिका परिषद गंगाघाट में औचक निरीक्षण किया. जिलाधिकारी द्वारा राजधानी मार्ग पर मरहला चौराहे से पोनी रोड पर किए जा रहे विशेष सफाई अभियान, चूना छिड़काव एवं सैनिटाइजेशन की गतिविधि को मौके पर देखा गया. जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर सुनील कुमार मिश्रा को कोविड-19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत और अधिक सतर्कता के साथ नगर के सभी क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर सफाई एवं सैनिटाइजेशन का कार्य कराये जाने के निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने माइक और लाउडस्पीकर की सहायता से समस्त व्यक्तियों को मास्क पहनने का अनुरोध किया. साथ ही कहा कि आवश्यकता पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलें.
डीएम ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगाघाट को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों पर यदि कोई व्यक्ति बिना मास्क लगाये पाया जाये तो उस पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि अनावश्यक वाहन चलाते हुये जो भी व्यक्ति पाया जाये, उस पर कार्रवाई की जाये. भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे.