उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: नहर की जमीन भू-माफियाओं से जल्द होगी मुक्त, DM ने दिए आदेश - unnao news

उत्तर प्रदेश के उन्नाव स्थित अर्जुना मऊ कैनाल की जमीन पर कुछ भू-माफियाओं ने कब्जा कर निर्माण कार्य कराया था, जिससे संबंधित एक खबर ईटीवी भारत ने प्रकाशित की थी. इस पर संज्ञान लेते हुए डीएम ने अधिकारियों को भू-माफियाओं से जमीन को कब्जा मुक्त कराने का आदेश दिया है.

unnao news
भू-माफियाओं से नहर की जमीन कब्जा मुक्त कराने का आदेश.

By

Published : Aug 28, 2020, 10:10 PM IST

उन्नाव: हसनगंज तहसील क्षेत्र में स्थित सोहरामऊ में एक नहर को पाटकर उस पर कुछ लोगों ने अवैध तरीके से निर्माण कराया था, जिससे जुड़ी खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. उस खबर का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने नहर विभाग के अधिकारियों से जमीन को भू माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराने का निर्देश दिया है. वहीं उन्होंने कार्रवाई न करने पर संबंधित के खिलाफ शासन को रिपोर्ट भेजने की बात कही है.

भू-माफियाओं से नहर की जमीन कब्जा मुक्त कराने का आदेश.

दरअसल, उन्नाव के सोहरामऊ में लखनऊ-कानपुर हाईवे के बगल में अर्जुना मऊ कैनाल को कुछ भू-माफियाओं ने पाटकर उस पर अवैध तरीके से निर्माण करा लिया है. इसकी जानकारी होने पर ईटीवी भारत की टीम ने मौके पर पहुंचकर खबर की थी. साथ कैनाल के बंद होने से जिन लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, उनसे बात की थी. इस खबर के प्रकाशित होने के बाद जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए इस नहर से संबंधित अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश देते हुए नहर की जमीन को भू माफियाओं से मुक्त कराने का आदेश दिया है. वहीं उन्होंने कहा है यदि कार्रवाई में कोई भी कोताही बरती गई तो संबंधित के खिलाफ शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी.

इसे भी पढ़ें- उन्नाव: भू-माफियाओं ने नहर विभाग की जमीन पर किया कब्जा

ABOUT THE AUTHOR

...view details