उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेज हुई पंचायत चुनाव की तैयारियां, अधिकारियों को कार्यक्षेत्र में करना होगा रात्रि निवास - उन्नाव में पंचायत चुनाव

उन्नाव जिला प्रशासन ने आगामी यूपी पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. गुरुवार को जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित कार्यक्षेत्र में अधिकारीगण रात्रि निवास की व्यवस्था करेंगे.

रात्रि निवास कार्यक्षेत्र में न मिलने पर होगी कार्रवाई
रात्रि निवास कार्यक्षेत्र में न मिलने पर होगी कार्रवाई

By

Published : Feb 4, 2021, 9:42 PM IST

उन्नाव: आगामी पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरण में चल रही हैं. जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जनपद के समस्त अधिकारियों को अपने कार्य क्षेत्र में रात्रि निवास करने की हिदायत दी है. डीएम ने कहा कि यदि कार्य क्षेत्र में रात्रि निवास नहीं पाया गया तो संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

चुनाव को लेकर प्रशासन सख्त

वित्तीय वर्ष 2020-21 समाप्त होने में लगभग 2 माह का समय बाकी है. वहीं आने वाले दिनों में राज्य में जिला पंचायत चुनाव भी होने हैं. पंचायत चुनाव के मद्देनजर उन्नाव के जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने अधिकारियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्य क्षेत्र में रात्रि निवास की व्यवस्था करेंगे.

अधिकारियों को जारी किया पत्र

जिलाधिकारी ने पहले चरण में उन खंड विकास अधिकारियों को कड़ा पत्र जारी किया है, जो आवंटित ब्लॉक मुख्यालय पर रात्रि निवास नहीं करते हैं. यह अधिकारी कानपुर लखनऊ महानगरों से आवागमन करते हैं, इससे विकासखंड में देरी से आते हैं और शाम को जल्द ही मुख्यालय छोड़ कर निकल जाते हैं.

लापरवाही पर होगी कार्रवाई

जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी अपने विकासखंड मुख्यालय पर ही रहकर विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन समय से करेंगे. यदि किसी ब्लॉक की योजनाओं में प्रगति खराब मिली तो संबंधित खंड विकास अधिकारी की लापरवाही मानते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details