उन्नाव: आगामी पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरण में चल रही हैं. जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जनपद के समस्त अधिकारियों को अपने कार्य क्षेत्र में रात्रि निवास करने की हिदायत दी है. डीएम ने कहा कि यदि कार्य क्षेत्र में रात्रि निवास नहीं पाया गया तो संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
चुनाव को लेकर प्रशासन सख्त
वित्तीय वर्ष 2020-21 समाप्त होने में लगभग 2 माह का समय बाकी है. वहीं आने वाले दिनों में राज्य में जिला पंचायत चुनाव भी होने हैं. पंचायत चुनाव के मद्देनजर उन्नाव के जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने अधिकारियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्य क्षेत्र में रात्रि निवास की व्यवस्था करेंगे.