उन्नावः जिले में कोरोना के चलते कई इलाकों को रेड जोन घोषित कर दिया गया है. शनिवार को डीएम रवीन्द्र कुमार ने प्रभावित क्षेत्र आईवीपी चैराहा, बडा चैराहा आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया तथा पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये.
इस दौरान डीएम ने नवीन मण्डी तथा विचपरी स्थित सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र के नोडल अधिकारियों से किसानों के गेहूं समय से क्रय करने के निर्देश दिए.