उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंगा यात्रा को लेकर उन्नाव प्रशासन सतर्क, DM ने निरीक्षण कर लिया जायजा - 30 को गंगा यात्रा

यूपी के उन्नाव में होने वाली गंगा यात्रा को लेकर डीएम ने नमामि गंगे घाट का निरीक्षण किया. इसके साथ ही गंगा यात्रा को लेकर उन्होंने मातहतों को निर्देश दिए.

etv bharat
गंगा यात्रा को लेकर DM ने घाट का किया निरीक्षण.

By

Published : Jan 18, 2020, 8:19 PM IST

उन्नाव:जिले में होने वाली गंगा यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. डीएम देवेंद्र कुमार पाण्डेय ने गंगाघाट थाना क्षेत्र स्थित नमामि गंगे घाट का निरीक्षण किया और गंगा यात्रा को लेकर मातहतों को निर्देश दिए. इस दौरान एसपी विक्रान्तवीर, एडीएम राकेश कुमार सिंह भी मौजूद रहे.

गंगा यात्रा को लेकर DM ने घाट का किया निरीक्षण.

डीएम देवेंद्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि सीएम योगी के निर्देश पर गंगा की स्वच्छता को लेकर जागरूकता रैली होने जा रही है. यात्रा के दो दल निकाले जाएंगे. बलिया से गंगा यात्रा शुरू होकर और उन्नाव तक पहुंचेगी. इस दौरान गंगा पूजन और आरती होगी. 30 जनवरी को गंगा यात्रा रायबरेली के लालगंज से होते हुए बक्सर तक जाएगी.

यह भी पढ़ें: वरिष्‍ठ वकील इंदिरा जयसिंह : सोनिया की तरह दोषियों को माफ कर दें निर्भया की मां

31 जनवरी को यात्रा बक्सर से निकलकर शुक्लागंज गंगा घाट आएंगी. यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया जाएगा. स्कूली बच्चे यात्रा का स्वागत करेंगे. 34 ग्रामसभा इसमें सहयोग कर रही हैं. गंगा की स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने में यह यात्रा बहुत ही लाभकारी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details