उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: डीएम ने सीएमओ कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश - उन्नाव सीएमओ कार्यालय

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बुधवार को डीएम रवीन्द्र कुमार ने सीएमओ कार्यालय का जायजा लिया. इस दौरान खामियां पाए जाने पर डीएम ने कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.

सीएमओ कार्यालय का किया मुआयना.
सीएमओ कार्यालय का किया मुआयना.

By

Published : Jul 30, 2020, 2:38 PM IST

उन्नाव: बुधवार को डीएम ने सीएमओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. डीएम ने अधिकारियों से मरीजों के इलाज व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. वहीं कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग डाटा के बारे में स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी सही जानकारी नहीं दे सके. इस बात पर नाराजगी जाहिर करते हुए डीएम ने कार्रवाई करने की बात कही है.

सीएमओ कार्यालय का किया मुआयना.

डीएम रवीन्द्र कुमार बुधवार दोपहर करीब 2 बजे अचानक सीएमओ कार्यलय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. डीएम को देखकर स्वास्थ्य विभाग में अफरा-तफरी मच गई. डीएम ने सबसे पहले सीएमओ के चेंबर का मुआयना किया. इस दौरान दीवार पर पड़े पान-मसाला की पीक पर डीएम ने अधिकारियों की जमकर फटकार लगाई.

निरीक्षण में डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से मंगलवार को मिले कोरोना मरीजों की रिपोर्ट मांगी. साथ ही मरीजों के कॉन्टेक्ट लिस्ट को ट्रेस न कर पाने पर डीएम ने सीएमओ कैप्टन डॉ. आशुतोष कुमार से कड़ी नाराजगी जताई है. डीएम ने लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

डीएम ने सीएमओ कार्यलय में स्थित जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उन्नाव का भी निरीक्षण किया. डीएम ने कहा कि एसीएमओ व डिप्टी सीएमओ की जिम्मेदारी तय की गई है. टीम बना दी गई है, ताकि पॉजिटिव केस आने से लेकर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और कंटेनमेंट जोन बनाना निर्धारित किया जा सके. निरीक्षण में मिली खामियों को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details