उन्नाव: जिलाधिकारी रविंद्र कुमार बुधवार को क्षेत्र पंचायत औरास का निरीक्षण करने गए थे. क्षेत्र पंचायत औरास में निरीक्षण के दौरान अधिकारियों की एडवांस में उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज पाई गई, जबकि मौके से अधिकारी अनुपस्थित पाए गए. मामले में जिलाधिकारी ने कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
जिलाधिकारी के निरीक्षण में एडीओ पंचायत शैलेंद्र कुमार और वरिष्ठ सहायक, विवेक कुमार अनुपस्थित पाए गए तथा एडवांस में उनकी उपस्थिति दर्ज थी. इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित को कड़े निर्देश दिए. क्षेत्र पंचायत औरास में बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने के दौरान कंट्रोल रूम में चार्ट उपलब्ध न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की.