उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: डीएम ने क्षेत्र पंचायत औरास का किया निरीक्षण, गायब मिले अधिकारी - कोरोना वायरस खबर

यूपी के उन्नाव में डीएम रविंद्र कुमार ने बुधवार को क्षेत्र पंचायत औरास का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों की एडवांस में उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज पाई गई, जबकि मौके से अधिकारी अनुपस्थित पाए गए. इस मामले पर डीएम ने अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

डीएम ने क्षेत्र पंचायत औरास का किया निरीक्षण
डीएम ने क्षेत्र पंचायत औरास का किया निरीक्षण

By

Published : May 14, 2020, 11:59 PM IST

उन्नाव: जिलाधिकारी रविंद्र कुमार बुधवार को क्षेत्र पंचायत औरास का निरीक्षण करने गए थे. क्षेत्र पंचायत औरास में निरीक्षण के दौरान अधिकारियों की एडवांस में उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज पाई गई, जबकि मौके से अधिकारी अनुपस्थित पाए गए. मामले में जिलाधिकारी ने कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

जिलाधिकारी के निरीक्षण में एडीओ पंचायत शैलेंद्र कुमार और वरिष्ठ सहायक, विवेक कुमार अनुपस्थित पाए गए तथा एडवांस में उनकी उपस्थिति दर्ज थी. इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित को कड़े निर्देश दिए. क्षेत्र पंचायत औरास में बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने के दौरान कंट्रोल रूम में चार्ट उपलब्ध न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की.

इसे भी पढ़ें-उन्नाव: एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला, संख्या बढ़कर 6 हुई

जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वयं कंट्रोल रूम में बैठकर सारे ग्राम प्रधानों से व्यक्तिगत रूप से बात करके रिपोर्ट तैयार कर मुझे अवगत कराएं. नहीं तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details