उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: डीएम ने विकास कार्यों को लेकर की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश - उन्नाव ताजा खबर

यूपी के उन्नाव में डीएम की अध्यक्षता में जिले के अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक की गई. इस दौरान डीएम ने सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन निर्माण की प्रगति को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.

etv bharat
डीएम ने विकास कार्यों को लेकर की समीक्षा बैठक

By

Published : Jul 25, 2020, 1:03 AM IST

उन्नाव: जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में बैठक की गई. इस बैठक में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना, ग्रामीण, पंचायती राज विभाग की समस्त योजनाओं, महात्मागांधी ग्रामीण, रोजगार गारण्टी योजना, निगरानी समितियों के कार्यो एवं गोवंश आश्रय स्थल, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण तथा कन्या सुमंगला योजना जैसी जनकल्याण कारी योजनाओं से जुड़े अन्य विभागों के कार्यो की प्रगति की समीक्षा की गई.

जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन निर्माण की प्रगति के बारे में प्रतिदिन की रिपोर्ट उपलब्ध कराए. सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) एवं खण्ड विकास अधिकारी समन्वय बना कर युद्व स्तर पर लक्ष्य के सापेक्ष्य कार्य पूरा कराए. आधार आवास फीडिंग की प्रगति को युद्ध स्तर पर पूरा किया जाए.

जिलाधिकारी ने कहा कि सामुदायिक शौचालय बन जाने से एक व्यक्ति को रोजगार भी प्राप्त होगा. गरीब कल्याण योजना के तहत कार्य योजना में तेजी लाने पर बल दिया गया. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित किया जाए. पात्र, अपूर्ण आवास एवं गलत तरीके से अपात्र लोगों के खाते में धनराशि स्थानांतरित हो जाने के कारण तथा अन्य तरीके से पात्रों को आवास की उपलब्धता पर गंभीरतापूर्वक वसूली कराए जाने के निर्देश दिए गए.

जिलाधिकारी ने ओडीएफ के तहत पंचायत विभाग के अधिकारियों के साथ जियो टैगिंग, वसूली, एमआईएस आदि की विस्तार से चर्चा की. एडीओ पंचायत, खंड विकास अधिकारी अगले 3 दिन के अंदर प्रगति की समीक्षा अवश्य कर ले. उन्होंने सभी विकास से जुड़े अधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित कर लें जो भी कार्य किया जाए, गुणवत्ता युक्त एवं अच्छे कार्य कराए जाएं. ताकि वरिष्ठ अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान उन्नाव जनपद का अच्छा संदेश जाय.

उन्होंने सामुदायिक शौचालय के निर्माण पर गंभीरता लेते हुए कहा कि अधिक से अधिक ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण करा लिया जाए. खंड विकास अधिकारी निर्धारित प्रारूप में प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएंगे. सामुदायिक शौचालय ग्राम पंचायत भवन के निर्माण की प्रगति पर कहा कि शासन द्वारा निर्धारित मानक मानचित्र के अनुसार निर्माण कराया जाए. जिन स्थल पर निर्माण होना है की सूची उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए.

जिलाधिकारी ने कोविड-19 के तहत बढ़ रहे कोरोना वायरस से बचाव एवं उससे जागरूकता पर विशेष ध्यान दिए जाने पर जोर दिया. जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया वृहद स्तर पर कराई जाए. प्रत्येक ग्राम सभाओं, न्याय पंचायतों में मानक के अनुरूप सैनिटाइजेशन अवश्य करा लिया जाए. निगरानी समितियों को अधिक से अधिक गतिशील रखा जाए, क्योंकि वर्तमान समय में कोरोना वायरस के संक्रमण की संख्या अधिक बढ़ रही है.

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, परियोजना निदेशक जनार्दन सिंह, जिला विकास अधिकारी आरयू द्विवेदी, उप निदेशक सूचना डॉ. मुध ताम्बे, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, उपायुक्त मनरेगा राजेश झॅा सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी एडीओ पंचायत आदि उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details