उन्नाव: गंगा यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने बक्सर गंगातट और शुक्लागंज के गंगाघाट स्थित नमामि गंगे घाट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने गंगा यात्रा को लेकर मातहतों को निर्देश दिए. डीएम के निरीक्षण के दौरान एसपी विक्रान्त वीर और एडीएम राकेश कुमार सिंह भी मौजूद रहे.
गंगा यात्रा 30 जनवरी को रायबरेली के लालगंज से होते हुए उन्नाव के बक्सर गंगातट आएगी, जहां गंगा यात्रा की विशाल जनसभा होगी. वहीं यात्रा दल का रुकने का भी कार्यक्रम है. डीएम ने गंगातट पर तैयारियों का जायजा लिया और 28 जनवरी की शाम तक पूरी तैयारियों को अंतिम रूप दिए जाने का निर्देश अधिकारियों को दिए.
वहीं किसी भी स्तर की खामी मिलने पर डीएम ने मातहतों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी. गंगा यात्रा को लेकर सिद्धपीठ में चंद्रिका धाम व शुक्लागंज के गंगा तट पर स्थित नमामि गंगे घाट को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है, जिसका आकर्षण देखते ही बन रहा है.