उन्नाव:जिले में ट्रांस गंगा सिटी में अधिग्रहित की गई जमीन के मुआवजे को लेकर किसानों ने विद्युत सब स्टेशन के बाहर पड़े पाइपों में आग लगा दी. मौके पर पहुंची अग्निशामक की टीम आग पर काबू पाने में जुटी है. वहीं इस घटना के बाद मौके पर जिलाधिकारी देवेन्द्र कुमार पांडेय पहुंचकर मुवायना किया. मीडिया से बात करते हुए डीएम ने बताया कि उग्र किसानों ने यह आग नहीं लगाई बल्कि कुछ अराजकतत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
ट्रांस गंगा सिटी में अधिग्रहित की गई जमीन के मुआवजे को लेकर किसान उग्र होते जा रहे हैं. बीते शनिवार को हंगामें के बाद आज भी किसानों का उग्र रूप देखेने को मिला. किसानों विद्युत सब स्टेशन के बाहर पड़े पाइपों में आग लगा दी. वहीं मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ने कहा कि इस किसानों के आड़ में कुछ अराजकतत्व इस घटना को अंजाम दिए हैं. मिक्सर में भी आग लगाने की कोशिश की गई. डीएम ने कहा कि किसान कोई सामने नहीं आ रहा है. गांव में भी हम लोग जाकर अपील करेंगे कि लोग शांति बनाए रखें. आसपास सुरक्षा का इंतजाम किया जा रहा है.