उन्नाव: जिले में कोविड-19 और लॉकडाउन को लेकर डीएम रवीन्द्र कुमार और एसपी विक्रान्तवीर ने गुरुवार को आश्रय स्थल प्राथमिक विद्यालय बौनामऊ विकास खण्ड सरोसी का औचक निरीक्षण किया.
इस दौरान डीएम को मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश कुमार प्रजापति और खण्ड विकास अधिकारी साधना दीक्षित ने बताया कि प्रवासी श्रमिकों को क्वारंटाइन किए जाने की व्यवस्था प्राथमिक विद्यालय बौनामऊ में की गई है. यहां जिन श्रमिकों का क्वारंटाइन समय पूरा हो जाता है, उन्हें खाद्यान्न किट देकर होम क्वारंटाइन के लिए भेज दिया जाता है. साथ ही उक्त श्रमिक के आवास के बाहर पम्पलेट चस्पा कराया जाता है.
उन्नाव: डीएम-एसपी ने आश्रय स्थल का किया निरीक्षण - lockdown 4.0
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में गुरुवार को डीएम और एसपी ने बौनामऊ विकास खण्ड सरोसी का औचक निरीक्षण किया.
![उन्नाव: डीएम-एसपी ने आश्रय स्थल का किया निरीक्षण unnao news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7296593-361-7296593-1590083858715.jpg)
अधिकारियों से बातचीत करते डीएम
इसके अलावा डीएम ने गांव का जायजा लिया. जहां अहमदाबाद से आए एक युवक के घर उन्होंने लगाए गए पम्पलेट को देखा. साथ ही डीएम ने ग्राम प्रधान से निगरानी समिति के कार्यों व अधिकारों की जानकारी ली. डीएम ने कहा कि जितने प्रवासी होम क्वारंटाइन हैं, उनके स्वास्थ्य जांच पर एएनएम तथा आशा बहू आदि रोजाना नजर रखेंगी. खंड विकास अधिकारी अपने क्षेत्र में बाहर से आने वाले प्रवासियों पर नजर रखें.