उन्नाव:जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार के साथ औरास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. डीएम ने सीएमओ से कहा कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य केंद्र को एल-1 हॉस्पिटल में परिवर्तित किया जाएगा.
उन्नाव: औरास सीएचसी बनेगा एल-1 अस्पताल, डीएम ने किया निरीक्षण - उन्नाव में एल-1 अस्पताल
उन्नाव जिले में डीएम और एसपी ने औरास सीएचसी को एल-1 अस्पताल बनाने के मद्देनजर निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने सीएमओ को सीएचसी में साफ-सफाई से संबंधित जरूरी दिशा निर्देश दिए.
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने औरास सीएचसी को एल-1 अस्पताल बनाने के लिए निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार को मरीजों, चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ के लिए समस्त आवश्यक सामग्री का प्रबंध करने के निर्देश दिए, जिससे किसी भी मरीज या स्टाफ को परेशानी का सामना न करना पड़े.
सीएमओ ने जिलाधिकारी को बताया कि सीएचससी में मरीजों के लिए 30 बेड की सुविधा है. साथ ही पानी, लाइट आदि संबंधित आवश्यक सामग्रियों की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है. जिलाधिकारी ने परिसर में साफ-सफाई आदि की व्यवस्था देखी व सीएमओ को प्रतिदिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सैनिटाइजेशन कराने का निर्देश दिया.