उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव जिलाधिकारी ने बोर्ड परीक्षा और कंट्रोल रूम का किया औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप - Unnao DM inspected the control room

उन्नाव के जिलाधिकारी ने बोर्ड परीक्षाओं की हकीकत जानने के लिए औचक निरीक्षण किया. आज सुबह जिलाधिकारी डीआईओएस ऑफिस में बने कंट्रोल रूम पर पहुंचे. बोर्ड परीक्षाओं में नकल पर रोक लगाने के लिए, उन्होंने शहर के जीआईसी और श्याम कुमारी सेठ इंटर कॉलेज में चल रही बोर्ड परीक्षाओं के बारे में जानकारी ली. जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया.

etv bharat
डीएम के दौरे से मची खलबली.

By

Published : Feb 25, 2020, 12:45 PM IST

Updated : Feb 25, 2020, 5:17 PM IST

उन्नाव:सूबे की सरकार बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन कराने के लिए कटिबद्ध है. इसी को लेकर आज उन्नाव के नए जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने, डीआईओएस ऑफिस में बने कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने जीआईसी में चल रही बोर्ड परीक्षाओं का हाल जाना. साथ ही परीक्षा ड्यूटी में लगे अध्यापकों को नकल विहीन परीक्षा कराने के निर्देश देते हुए, वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया.

डीएम के दौरे से मचा हड़कंप

डीएम के दौरे से मची खलबली

इसके अलावा डीएम ने श्याम कुमारी सेठ बाल निकुंज नेहरू बालिका इंटर कॉलेज में जाकर, वहां चल रही बोर्ड परीक्षाओं की हकीकत को परखा. ड्यूटी पर तैनात कक्ष निरीक्षकों को बोर्ड परीक्षा में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने की हिदायत दी. साथ ही प्रश्न पत्रों को खोलते समय कौन सी सावधानी बरती जाए, इसके लिए मौजूद कर्मियों को सुझाव दिया. जिलाधिकारी के इस निरीक्षण के दौरान परीक्षा सेंटरों पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

मीडिया से बात करते हुए उन्नाव के नए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया, कि जनपद में बोर्ड की परीक्षा नकल विहीन और शांतिपूर्वक कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है. जिसके तहत आज उन्होंने सबसे पहले कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया.


इसे भी पढ़ें: जहां भगवान श्रीराम ने किया था अश्वमेध यज्ञ, आज भी पाए जाते हैं जले चावल और जौ

Last Updated : Feb 25, 2020, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details