उन्नावः जिले का स्वास्थ्य विभाग उस समय में चर्चा में आ गया जब कुत्ते के काटने से होने वाली रेबीज बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से आई होर्डिंग्स को लगाया. दरअसल, होर्डिंग्स में कुत्ते की फोटो के नीचे जिलाधिकारी उन्नाव लिखा था. देखते ही देखते सोशल मीडिया पर यह फोटो वायरल होने लगा. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने मामला जिला अधिकारी का देख एक्टिव होकर तुरंत सभी होर्डिंग्स को हटवा दिया.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत लगाई गई होर्डिंग्स
उन्नाव में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कुत्ते के काटने से होने वाली बीमारी रेबीज के बारे में लोगों को जागरूक करने और उससे बचाव के तरीकों को बताने के लिए लखनऊ से आई होर्डिंग जनपद में लगवाई गईं थी. इनमें एक बड़ी चूक हो गई. लखनऊ से जो होर्डिंग आई थी उनमें कुत्ते के नीचे जिलाधिकारी उन्नाव लिखा था, जो चर्चा का विषय बन गया. देखते ही देखते मामला स्वास्थ्य विभाग के संज्ञान में आया तो आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग ने होर्डिंग में जिलाधिकारी के नाम के ऊपर लगी कुत्ते की तस्वीर को देखकर तुरंत जनपद में लगी सभी होर्डिंग्स को हटवा कर वहां पर दूसरी होर्डिंग्स लगवाई.