उन्नाव:उन्नाव जनपद में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों एवं व्यापार मण्डल के अध्यक्ष व प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में जनपद में कोविड-19 का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. प्रतिदिन अधिक संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बैठक में चर्चा की गई कि जनपद में पुनः मुख्य बाजारों को बंद कराते हुए वृहद स्तर पर सैनिटाइजेशन किया जाए तथा लोगों का अवागमन सीमित किया जाए. इससे कोविड-19 का सर्वे भी भलीभांति हो पाएगा.
तीन दिनों के लिए लॉकडाउन
जिलाधिकारी एवं व्यापार मण्ड़ल के पदाधिकारियों के बीच तय किया गया कि आगामी 10,11,12 जुलाई 2020 को जनपद में सभी बाजार, (मेडिकल स्टोर एवं नर्सिगहोम को छोड़कर) बंद रखी जाएं तथा आवश्यक वस्तुओं की दुकानें प्रातः 09 बजे तक खुले.
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी सहित जनपद के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनपद के समस्त ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रोें में आगामी 10,11,12 जुलाई 2020 को जनपद में सभी बाजार, (मेडिकल स्टोर एवं नर्सिग होम को छोड़कर), बंद रखे जाएं.