उन्नाव:कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के कारण पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है. इस समस्या को लेकर जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बैठक की.
उन्होंने कन्ट्रोल रूम की व्यवस्था सुनिश्चित करने और स्वास्थ्य विभाग की सुविधाओं को सही ढंग से कराने को लेकर 11 समितियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश जारी किया.
इस बैठक में श्रम, स्वास्थ्य, पशुपालन, कृषि समेत अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि, लाॅकडाउन के दौरान नगरीय एवं ग्रामीण वासियों को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े. कन्ट्रोल रूम में आई शिकायतों का निस्तारण समय सीमा में किया जाए.
जिलाधिकारी और एसपी ने की बैठक. उन्होंने निर्देश दिया कि यदि किसी कर्मचारी की लापरवाही पायी जाती है तो इसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दी जाएगी. इस संकट के समय मे लापरवाही करने वाले अधिकारी और कर्मचारी पर कार्रवाई की जा सकेगी.
वहीं जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि जांच में कहीं कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो संबंधित अधिकारी इसका जिम्मेदार होगा. वहीं उन्होंने समितियों के सभी सदस्यों को निर्देशित करते हुए कहा कि आमजनमानस की प्रत्येक समस्या का शत प्रतिशत निवारण होना चाहिए.