उन्नाव: उन्नाव-शुक्लागंज विकास प्राधिकरण (यूडीए) में अधिकारियों की लापरवाही सामने आने पर जिला अधिकारी ने शिकंजा कस दिया है. जिलाधिकारी ने विभाग के जिम्मेदारों से काम का ब्योरा तलब किया तो खामियां देखकर डीएम का पारा चढ़ गया. जिलाधिकारी की क्लास में विकास प्राधिकरण में तैनात अधिकारी व कर्मचारी फेल साबित हुए. यूडीए के सभी अधिकारी व कर्मचारियों को एक सप्ताह का समय देते हुए अपने आप में सुधार करने का अल्टीमेटम दिया गया.
जिलाधिकारी एवं प्रभारी उपाध्यक्ष उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण रविंद्र कुमार ने औचक निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने जब सभी से अपने-अपने काम की प्रगति के बारे में पूछा तो वे बगले झांकने लगे. इससे नाराज जिलाधिकारी ने सभी अधिकारी व कर्मचारियों की जमकर क्लास लगाई और सभी को एक सप्ताह के अंदर खुद में सुधार करने का अल्टीमेटम दिया.