उन्नावः जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड-द्वितीय ने बताया कि नेहरू बाग उपकेंद्र को डेडीकेटेड फीडर के रूप में वर्गीकृत कर दिया गया है. फीडर ने पूर्ण क्षमता से कार्य करना आरंभ कर दिया है. उपस्थित उद्यमियों ने स्वागत करते हुए जिलाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया.
उन्नाव में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक का किया गया आयोजन
यूपी के उन्नाव में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं के समाधान का निर्देश दिया.
बैठक में एचपीसीएल साइट-1 की पार्किंग हेतु शीघ्र व्यवस्था करने का जिलाधिकारी द्वारा प्रबंधक को निर्देश दिया गया. अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि नेहरू बाग की रोड नंबर 1 व 2 तथा चांदपुर-गजौली मार्ग का निर्माण करवाने हेतु निविदा प्रकाशित कर दी गई है. जिलाधिकारी ने उद्यमियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे समस्याओं के समाधान हेतु सदैव तत्पर हैं और उद्यमी उनसे व्यक्तिगत रूप से आकर मिल सकते हैं. उद्यमी गंगा नारायण मिश्रा ने जिलाधिकारी का ज्ञापित किया.
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट चंदन पटेल, आईआईए के अध्यक्ष मोहन बंसल, उद्यमी जीएन मिश्रा, एके अग्रवाल, एके माहेश्वरी, पीएन सिंघल, उपायुक्त उद्योग सविता रंजन, हरिश्चंद्र, सहायक श्रमायुक्त आदि लोग उपस्थित रहे.