उन्नाव: जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर प्राथमिक विद्यालय मसवासी द्वितीय, प्राथमिक स्कूल मगरवारा, विकास क्षेत्र सिकन्दरपुर कर्ण का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने क्वारंटाइन सेंटर पर क्वारंटाइन किए गए व्यक्तियों के रहने, खाने और उनकी दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जायजा लिया. उन्होंने उप-जिलाधिकारी सदर एवं सम्बन्धित ग्राम प्रधान से विस्तार में जानकारी ली.
जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण उन्होंने निर्देश दिया कि सभी व्यक्ति क्वारन्टाइन समय अवधि तक अनिवार्य रूप से इसी स्थल पर रुकें. यदि वे किसी समय स्थल छोड़तें हैं, तो उनके विरूद्ध आईपीसी की धारा 188, 269, 270, 271 के अन्तर्गत कार्रवाई की जाएगी.
जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी ने मातहतों को निर्देश देते हुए कहा कि, क्वारंटाइन सेंटर पर रखे गये लोगों का नियमित परीक्षण के साथ ही खान-पान का प्रमुखता से ख्याल रखा जाए. क्वारंटाइन किए गए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण के उपरान्त फिट होने पर ही उनके घर भेजा जाए. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव को दृष्टिगत रखते हुए सेंटर पर सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाए. इसके साथ ही उन्होंने सेंटर में ठहरे हुए व्यक्तियों की देख-रेख में लगाए गए कर्मचारियों की क्रमवार ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए.
जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
कम्यूनिटी किचन का लिया जायजा
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने बाबू खेड़ा (मनोकामना मन्दिर) जिला प्रशासन के सहयोग से संचालित कम्यूनिटी किचन का भी जायजा लिया. अधिकारियों ने तैयार कराए जा रहे खाने की गुणवत्ता का औचक निरीक्षण किया. वहीं इस पर नायाब तहसीलदार रजनीश बाजपेयी ने बताया कि इस कम्यूनिटी किचन से लगभग 130-150 खाने के पैकेट पात्र लोगों तक पहुंचाया.