उन्नाव: उत्तर प्रदेश में 5 जुलाई यानी आज रविवार वृहद पौधरोपण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. प्रदेश में 25 करोड़ पौधरोपण अभियान के तहत जिले में पौधरोपण अभियान चलाया गया. जनपद में जिला प्रशासन ने 49 लाख पौधरोपण का संकल्प लिया है. यूपी सरकार में सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण वी के हेकाली झिमोमी ने डीएम के साथ पौधरोपण किया. इसके साथ ही आमजन को जीवन में एक पौधा जरूर लगाने की अपील भी की. साथ ही साथ लोगों से पर्यावरण का प्रहरी बनने को जागरूक किया गया.
नोडल अधिकारी ने डीएम के साथ किया पौधरोपण
यूपी सरकार में सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व उन्नाव की नोडल अधिकारी वी के हेकाली झिमोमी रविवार दोपहर नवाबगंज में बने वन विश्राम भवन पहुंची. इस दौरान वहां पर उन्होंने डीएम रविंद्र कुमार के साथ पौधरोपण किया. इसके बाद हसनगंज ब्लाक की ग्राम पंचायत नरायनपुर के उस प्राथमिक विद्यालय पहुंची, जिसका जिक्र बीते दिनों पीएम ने अपने संबोधन में किया था.
उन्नाव: जिला प्रशासन ने 49 लाख पौधे लगाने का लिया संकल्प
यूपी के उन्नाव में जिला प्रशासन ने 49 लाख पौधरोपण करने का संकल्प लिया है. इस दौरान नोडल अधिकारी ने डीएम के साथ पौधरोपण किया. नोडल अधिकारी वीके हेकाली झिमोमी ने आमजन को जीवन में एक बार पौधा जरूर लगाने की अपील की है.
सचिव ने स्कूल का रंग रोगन करने वाले प्रवासी श्रमिक अरुण और कमलेश को पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाया. सचिव ने न्यामतपुर, बरौना और हिलालमऊ में पौधरोपण किया. इस दौरान सचिव ने बरगद और पीपल का पौधा लगाया. बारौना ग्राम सभा में बने तालाब में 10 हजार रेहू व ग्रास मछली के बच्चे डाले गए, जो आने वाले दिनों में रोजगार का साधन बनेंगे. इसके साथ ही सचिव ने हसनगंज ब्लॉक में बनी गौशाला का भी हाल देखा.
पौधरोपण अभियान के तहत जनपद की नोडल अधिकारी के साथ वृहद पौधरोपण अभियान चलाया गया है. हम सुनिश्चित करेंगे कि जो पौधे लगाए गए हैं, वे भविष्य में सुरक्षित रहें. साथ ही 49 लाख पौधे जनपद में लगाने का संकल्प लिया गया है.
-रविंद्र कुमार, डीएम