उन्नाव: गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के निहाल खेड़ा गांव में तालाब की जमीन पर कूड़े डालने को लेकर दो भाइयों में विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. जिसका वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मारपीट में महिला के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया था, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. परिजनों ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक, निहाल खेड़ा निवासी नन्हू निषाद का अपने भाई राकेश से तालाब की जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चला रहा है. तालाब की जमीन पर नन्हू की पत्नी उर्मिला ने कूड़ा डाल दिया था. जिसको लेकर गाली गलौज शुरू हो गई. इसी बीच नन्हू और राकेश पक्ष से कई लोग लाठी डंडें लेकर आ गये और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में उर्मिला के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे, वह गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन फानन में परिजन उन्नाव जिला अस्पताल ले गये. जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने कानपुर हैलट रेफर कर दिया. परिजनों ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है. वहीं, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़े-Watch Video : तहसील में एंटी करप्शन टीम और अमीनों के बीच धक्का-मुक्की, वीडियो वायरल