उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Watch Video: तालाब की जमीन पर कूड़ा डालने के विवाद में चले लाठी डंडे, वीडियो वायरल - तालाब की जमीन विवाद

उन्नाव में कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों (dispute over dumping garbage) में जमकर लाठी (Fighting with sticks between two parties) डंडे चले. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
कूड़ा डालने के विवाद में चले लाठी डंडे

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 31, 2023, 6:53 PM IST

Updated : Nov 1, 2023, 9:21 AM IST

कूड़ा डालने के विवाद में चले लाठी डंडे, सीओ सिटी आशुतोष कुमार

उन्नाव: गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के निहाल खेड़ा गांव में तालाब की जमीन पर कूड़े डालने को लेकर दो भाइयों में विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. जिसका वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मारपीट में महिला के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया था, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. परिजनों ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

जानकारी के मुताबिक, निहाल खेड़ा निवासी नन्हू निषाद का अपने भाई राकेश से तालाब की जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चला रहा है. तालाब की जमीन पर नन्हू की पत्नी उर्मिला ने कूड़ा डाल दिया था. जिसको लेकर गाली गलौज शुरू हो गई. इसी बीच नन्हू और राकेश पक्ष से कई लोग लाठी डंडें लेकर आ गये और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में उर्मिला के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे, वह गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन फानन में परिजन उन्नाव जिला अस्पताल ले गये. जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने कानपुर हैलट रेफर कर दिया. परिजनों ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है. वहीं, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़े-Watch Video : तहसील में एंटी करप्शन टीम और अमीनों के बीच धक्का-मुक्की, वीडियो वायरल

सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि घर के सामने कूड़ा डालने के विवाद को लेकर एक ही परिवार के राजकुमारी पत्नी राकेश कुमार, राकेश कुमार पुत्र झब्बू और दूसरे पक्ष से नन्नू पुत्र झब्बू, मुकेश पुत्र राम सजीवन, निर्मला पुत्र नन्नू, सुमन पुत्र राकेश द्वारा मारपीट की गई है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, द्वितीय पक्ष से अभी तक पुलिस को कोई भी तहरिर प्राप्त नहीं हुई है. आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. मारपीट का वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली है.



यह भी पढ़े-Watch : पीलीभीत में सड़कों का हाल, ग्रामीणों ने हाथ से उखाड़ दी, वीडियो वायरल

Last Updated : Nov 1, 2023, 9:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details