उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Nov 20, 2019, 9:46 AM IST

ETV Bharat / state

उन्नावः पुलिस से परेशान किसान घर छोड़ कर जाने के लिए मजबूर

ट्रांस गंगा सिटी में भूमि अधिग्रहण को लेकर पुलिस और किसानों के बीच अब भी रार की स्थिति बनी हुई है. लोगों का कहना है कि पुलिस जबरन उनके घरों में घुसकर लोगों को हिरासत में ले रही है और परेशान कर रही है.

पलायन को मजबूर किसान

उन्नाव: ट्रांस गंगा सिटी में भूमि अधिग्रहण को लेकर शनिवार को किसानों पर बर्बरता के साथ लाठी चटकाई गई थी. पुलिस की दबंगई थमने का नाम नहीं ले रही है. लोगों का कहना है कि पुलिस जबरन घरों में घुसकर ना सिर्फ लोगों को हिरासत में ले रही है बल्कि फर्जी मुकदमे दर्ज कर किसानों को जेल भी भेज रही है.

देखें रिपोर्ट.

किसानों के आरोप-

  • जनपद के शंकरपुर गांव के लोग इस समय डर के साये में जीने को मजबूर हैं.
  • ट्रांस गंगा सिटी के लिए किसानों की अधिग्रहित की गई जमीन पर कब्जा लेने को लेकर किसानों और पुलिस के टकराव के बाद हालात अब भी सामान्य नहीं हैं
  • किसानों के आरोप के मुताबिक वो रात होते ही पुलिसकर्मियों की दबंगई से बेहद डरे हुए हैं.
  • लोगों की मानें तो पुलिस घर में घुसकर लोगों के साथ मारपीट कर रही है.
  • इसके साथ ही फर्जी मुकदमे दर्ज कर लोगों को हिरासत में ले रही है.
  • अपनी जमीन गंवा चुके डरे सहमे लोग अब अपना आशियाना छोड़कर पलायन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details