उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नावः बूथों पर फैली अव्यवस्था, कैसे होगा निष्पक्ष चुनाव - विधान सभा

उन्नाव में लोकसभा चुनाव के लिए बूथों की व्यवस्था का जायजा लिया गया. जिसमें सुमेरपुर इंग्लिश मीडियम प्राइमरी विद्यालय के बूथों में अव्यवस्था पाई गई है. उप जिलाधिकारी ने तत्काल व्यवस्थाएं ठीक कराने के निर्देश दिए .

खुली खोखले दावों की पोल, खिड़कियों और शौचालय के पल्ले मिले गायब

By

Published : Mar 26, 2019, 12:07 PM IST

उन्नाव:आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है और तैयारियों की बड़ी-बड़ी बातें भी कर ली हैं. लेकिन जमीनी हकीकत तो कुछ और ही है. बूथों में अव्यवस्था बता रही है कि उनकी क्या तैयारी हो चुकी है. वहीं विधान सभा भगवंतनगर के अधिकतम बूथों की स्थिति ठीक नहीं है. विकासखंड सुमेरपुर की इंग्लिश मीडियम प्राइमरी विद्यालय दुबई का हाल भी कुछ ऐसा ही है. जहां सरकार 'स्वच्छ भारत मिशन' और महिला सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे करती है.

खुली खोखले दावों की पोल, खिड़कियों और शौचालय के पल्ले मिले गायब


वहीं विद्यालय के महिला शौचालय की आज तक व्यवस्था नहीं की गई है. साथ ही जिन कमरों में बूथों को बनाया गया है. उन कमरों में खिड़कियों के पल्ले नहीं है. जिससे मतदान की गोपनीयता और निष्पक्षता पर ही सवाल है.


उप जिलाधिकारी प्रभुदयाल ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी सुमेरपुर को तत्काल व्यवस्थाएं ठीक कराने का निर्देश दिया है और सभी मौलिक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की बात कही

ABOUT THE AUTHOR

...view details