उन्नावःशुक्रवार कोउत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन के डीजी एस एन साबत (DG SN Sabat of Uttar Pradesh Power Corporation ) उन्नाव दौरे पर थे. इस दौरान डीजी ने विद्युत समाधान दिवस का निरीक्षण किया. एसएन साबत ने विद्युत समाधान दिवस बांगरमऊ उप केंद्र पर पहुंचे. जहां डीजी एसएन साबत ने कनेक्शन धारकों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी. इस दौरान डीजी ने अधिकारियों को जन शिकायतों का समय पर निस्तारण करने के आदेश दिए.
यह भी पढ़ें- पिता और पुत्र की हत्या करने वाले आरोपियों को मिली सजा ए मौत
बता दें की 12 सितंबर से 19 सितंबर तक विद्युत समाधान सप्ताह चल रहा है. जिसमें बिजली संबधित समस्याओं को सुनकर उन्हें निस्तारण करने का आदेश दिया. डीजी एसएन साबत ने निरीक्षण के दौरान जनता की समस्याओं के समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए. डीजी एसएस साबत ने बताया की उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन द्वारा एक सप्ताह का कैंप पूरे प्रदेश भर में चल रहा है. डीजी ने बताया की जो भी समस्याएं होती हैं. उनका त्वरित निस्तारण किया जाना चाहिए. एसएन साबत ने बताया की मीटर से संबधित, कनेक्शन से सम्बंधित समेत जो भी समस्याएं हैं. उसका कैंप लगाकर निस्तारण किया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें-Change name of AIIMS Delhi : एम्स के डॉक्टरों ने नाम बदलने का किया विरोध