उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: कोविड-19 के बारे में जागरूक करेगी एटीएम में लगी डिवाइस - speaker device installed in atm

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में कोरोना वायरस से बचाव के एटीएम में भी लोगों को जागरूक किया जाएगा. शहर के विभिन्न बैंकों के एटीएम में एक स्वचालित स्पीकर डिवाइस को लगाया गया है, जिसके माध्यम से एटीएम में जाने वाले लोगों को कोविड-19 से बचाव के बारे में बताया जा रहा है.

etv bharat
अब लोगों को जागरूक करेगी एटीएम में लगी डिवाइस.

By

Published : Jun 2, 2020, 4:50 PM IST

उन्नाव:जिले में कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचने के लिये हर संभव कोशिश की जा रही है. लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में बैंक प्रबंधन ने शहर के विभिन्न बैंकों के एटीएम में एक स्वचालित स्पीकर डिवाइस लगवाई है. इसके माध्यम से एटीएम प्रयोग करने वाले लोगों को एक संदेश सुनाई पड़ता है, जिसमें कोविड-19 से बचाव के बारे में बताया जाता है.

अब लोगों को जागरूक करेगी एटीएम में लगी डिवाइस.

शहर के एटीएम में लगाई गई अनोखी डिवाइस
खुद को कोविड-19 के संक्रमण से बचाने के लिए लोग नए-नए तरीकों को अपना रहे हैं. वहीं जिलाधिकारी और लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के सहयोग से कई बैंकों ने अपने एटीएम में एक डिवाइस लगाई है. इसके माध्यम से एटीएम कक्ष में प्रवेश होते ही एक मैसेज बजना शुरू हो जाता है. ये डिवाइस कोविड-19 के बारे में एटीएम उपयोग करने वाले यूजर्स को जागरूक करती है.

एटीएम में आने वालों को किया जा रहा जागरूक
वहीं लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर विकास कुमार आनंद ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को जहां कई माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है. वहीं जिलाधिकारी के दिशा निर्देश में हम लोगों ने सभी बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने एटीएम में एक ऐसी डिवाइस लगाएं, जिससे लोग जागरूक हो सकें.

बैंक प्रबंधकों ने अपने उच्चाधिकारियों की सलाह पर अपने एटीएम में एक ऐसी डिवाइस लगाई है, जो एटीएम का गेट खुलने पर बजना शुरू कर देती है. वह कोरोना वायरस से बचाव, फैलने के कारणों से लेकर मास्क इत्यादि के बारे में भी जानकारी देती है.
विकास कुमार आनंद, लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details