उन्नाव:जिले में कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचने के लिये हर संभव कोशिश की जा रही है. लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में बैंक प्रबंधन ने शहर के विभिन्न बैंकों के एटीएम में एक स्वचालित स्पीकर डिवाइस लगवाई है. इसके माध्यम से एटीएम प्रयोग करने वाले लोगों को एक संदेश सुनाई पड़ता है, जिसमें कोविड-19 से बचाव के बारे में बताया जाता है.
शहर के एटीएम में लगाई गई अनोखी डिवाइस
खुद को कोविड-19 के संक्रमण से बचाने के लिए लोग नए-नए तरीकों को अपना रहे हैं. वहीं जिलाधिकारी और लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के सहयोग से कई बैंकों ने अपने एटीएम में एक डिवाइस लगाई है. इसके माध्यम से एटीएम कक्ष में प्रवेश होते ही एक मैसेज बजना शुरू हो जाता है. ये डिवाइस कोविड-19 के बारे में एटीएम उपयोग करने वाले यूजर्स को जागरूक करती है.