उन्नाव: लोकसभा चुनाव 2014 में मोदी लहर के नाम पर उन्नाव से देश की महापंचायत में पहुंचने वाले भाजपा सांसद साक्षी महाराज भले ही 5 सालों में अपने विवादित बयानों से खूब सुर्खियां बटोरी हो. लेकिन अपने संसदीय क्षेत्र में विकास का मॉडल बनाने के लिए जिस गांव को साक्षी महाराज ने गोद लिया था. वह आदर्श गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए मोहताज है. विकास तो दूर बिजली पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए गांव के लोग तरस रहे है.
लोकसभा चुनाव 2014 में जिले में विकास की गंगा बहाने का दावा करने वाले भाजपा सांसद साक्षी महाराज यूं तो पूरे 5 साल सुर्खियों में रहे. लेकिन विकास के नाम पर 5 साल पहले जिले के जिस टिकरगढ़ी गांव को आदर्श गांव बनाने के लिए साक्षी महाराज ने गोद लिया था. वहां की हालत इस कदर बदतर हो चुकी है कि लोग विकास की आस को तरस रहे है.
भाजपा सासंद साक्षी महाराज का आदर्श गांव. ईटीवी भारत की टीम ने जब गांव की हकीकत जानने के लिए वहां का दौरा किया तो सड़कों की हालत इस कदर बदतर थी कि चलना मुश्किल था. यही नहीं नालिया भी टूटी-फूटी मिली और जब आदर्श गांव के लोगों से विकास को लेकर बातचीत की तो लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिली. क्योंकि यहां के लोग बिजली पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे है. गांव के लोगों को राशन भी नही मिल रहा है. गांव में जगह-जगह गंदगी का अंबार इसकी बदहाली की कहानी खुद ब खुद बयां कर रहा है.
साक्षी महाराज से जब ईटीवी भारत की टीम ने बदहाल आदर्श गांव की बात की तो उन्होंने कहा कि पूर्व की अखिलेश सरकार ने गांव के विकास लिए 3 साल तक पैसे नही दिए जिस कारण विकास होने में बाधा पहुंची. और पिछले 2 सालों में योगी सरकार के आने पर गांव का विकास हो रहा है.