उन्नाव : जिले में एमएसएमई के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा ने शुक्रवार को ग्राहक कार्यशाला का आयोजन किया. इस दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा के डिप्टी जनरल मैनेजर ने केंद्र सरकार की योजना एमएसएमई के तहत उन्नाव के विभिन्न बैंकों से सैंक्शन लोन का डिसबर्समेंट लेटर ग्राहकों को दिया. ग्राहकों से बैंक में काम के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली. डिप्टी जनरल मैनेजर ने सभी कठिनाइयों को दूर करने का आश्वासन दिया.
बेरोजगारों को रोजगार परक बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमएसएमई योजना के तहत बैंकों से लोन देने के लिए कहा है. इसको लेकर बैंक भी आगे आकर उद्यमियों को लोन मुहैया कराने में जुटे हैं. उसी क्रम में शुक्रवार को उन्नाव की बैंक ऑफ बड़ौदा की सभी ब्रांच ने बैंक ऑफ बड़ौदा के डिप्टी जनरल मैनेजर के हाथों कई उद्यमियों को लोन का डिसबर्समेंट लेटर वितरित किया.
'समय से चुकता करें लोन'
डिप्टी जनरल मैनेजर ने ग्राहकों से बात करते हुए कहा, यदि सभी लोन ग्राहक समय से अपना लोन अदा कर दें, तो बैंक को लोन देने में कोई दिक्कत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों के हित के लिए सदैव आगे रही है और रहेगी.