उन्नावः बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी श्रीकांत कटियार के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी दलों पर खूब तंज कसे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस सब खत्म होकर भाजपा हो जाएं ऐसा हम चाहते हैं.
सपा, बसपा और कांग्रेस खत्म होकर हो जाएं भाजपाः केशव प्रसाद मौर्य - बांगरमऊ में केशव की रैली
यूपी के बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में गुरुवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एक रैली को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी श्रीकांत कटियार के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की.
कार्यक्रम के अंत में मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बसपा में बगावत के सवाल पर कहा कि बगावत बसपा में है भाजपा में नहीं. इस बार हो रहे सभी उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशी भारी बहुमत से जीत रहे हैं. एक बार फिर कमल खिलने जा रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस सभी पार्टी खत्म होकर भाजपा हो जाएं ऐसा वह चाहते हैं. वहीं भाजपा और बसपा के एक होने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस समाप्त हो रही है.
3 नवंबर को मतदान, 10 को रिजल्ट
बता दें कि उत्तर प्रदेश की नौगावां सादात, टूंडला, बुलंदशहर, बांगरमऊ, घाटमपुर, देवरिया और मल्हनी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को वोटिंग होगी. उपचुनाव के नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. इन सात सीटों में से छह पर बीजेपी का जबकि एक पर सपा का कब्जा था.