उन्नाव:गंगा की अविरलता और निर्मलता का संदेश लेकर गंगा यात्रा उन्नाव पहुंची. भाजपा कार्यकर्ताओं ने भले ही गर्मजोशी के साथ जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया. हालांकि यात्रा के दौरान जनसभा में उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को सुनने के लिए बहुत कम लोग ही पहुंचे. ऐसे में जनसभा में कुर्सियां खाली पड़ी रही. ऐसे में नाराज उपमुख्यमंत्री अपने मंत्रियों को यात्रा की कमान सौंपकर वापस लखनऊ रवाना हो गए.
- गंगा यात्रा में उन्नाव पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की नाराजगी देखने को मिली.
- कुर्सियां खाली देखकर उपमुख्यमंत्री जनसभा कार्यक्रम से अचानक नाराज होकर चले गए.
- जनसभा में बहुत कम लोग आए थे.
- गंगा आरती के बाद जनसभा का आयोजन किया गया था, लेकिन भीड़ नहीं जुट पाई.