उन्नावः बांगरमऊ में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने नगर पालिका परिषद से अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी पुनीत गुप्ता के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में सपा पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि सपा के शासनकाल में राम मंदिर आंदोलन के दौरान अयोध्या में जलियांवाला बाग कांड दोहराया गया था जबकि भाजपा सरकार के कार्यकाल में 2024 से पहले करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र भगवान राम का भव्य मंदिर बनक तैयार हो जाएगा.
नगर के नानामऊ मार्ग स्थित श्री कृष्ण लीला मैदान में आयोजित जनसभा में डिप्टी सीएम पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बिना खून खराबे के कश्मीर से धारा 370 को निष्क्रिय करने का काम किया है. तीन तलाक को अपराध घोषित कर आधी आबादी का सम्मान बढ़ाया है. उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने 5 करोड़ आवासहीन परिवारों को पक्के मकान दिए हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि अब दवा और इलाज के लिए जमीन और गहने नहीं बेचने पड़ रहे हैं. आज आयुष्मान कार्ड के जरिए गरीब परिवारों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज देने का काम किया जा रहा है. साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए सरकार हर जिले में मेडिकल कालेज बनाने का काम कर रही है.
पाठक ने सरकार द्वारा संचालित उज्जवला गैस योजना, जनधन योजना, हर घर नल से जल योजना तथा कार्ड धारकों को निशुल्क राशन आदि योजनाएं गिनाईं. उन्होंने कहा कि पहले टिटनेस और पोलियो के टीके भारत आने में 50 साल लग जाते थे लेकिन कोरोना काल मे भारत की दो-दो कंपनियों ने कोरोना के टीके बनाकर विश्व में कीर्तिमान स्थापित किया. उन्होंने कहा कि सपा सरकार के दौरान सरकारी विभागों में जबरन टेंडर डालने का काम होता रहा है. अवैध रूप से खनन का काम भी समाजवादी गुंडे करते थे. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कोई भी गुंडा माफिया सक्रिय नहीं है
डिप्टी सीएम ने कहा कि आज गुंडे और माफिया या तो जेल में है या प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं. उन्होंने नगर पालिका परिषद बांगरमऊ अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पुनीत गुप्ता, गंज मुरादाबाद की प्रत्याशी रामबेटी, फतेहपुर 84 के प्रत्याशी मिथिलेश कुमार, कुरसठ प्रत्याशी अवधेश जायसवाल तथा ऊगू नगर पंचायत की पार्टी प्रत्याशी निर्मला देवी के लिए वोट मांगे.